कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर 10 जुलाई से 55 घंटे तक प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था।
बता दें कि अभी यूपी सरकार राज्य में शुक्रवार रात दस बजे से 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अब हर सप्ताह 55 घंटे के लिए कई प्रतिबंध रहेंगे। ये बंदिशें हर शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होंगी और सोमवार सुबह पांच बजे तक इनका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। हालांकि सभी शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। इसके बावजूद नोएडा के थाना सेक्टर – 24 क्षेत्र के सेक्टर -22 चौड़ा गांव में बाजार बंद होने के बाद भी किराने की दुकानें जबरन खुल रही हैं ।जिस पर पुलिस प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है ,इन दुकानदारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को ताक पर रख दिया है। और दबंगई से अपनी किराने की दुकान चला रहे हैं गांव की गलियों में और बाहर मार्केट में भी दुकानें खोलकर बैठे हुए हैं इन दुकानदारों को शायद कोरोनावायरस का डर नहीं है। शायद इनको पुलिस प्रशासन का भी भय नहीं है।