14/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा को कई तोहफे दिए। उन्होंने लखनउ से ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण एरिया के छह प्रोजेक्टों का लोकार्पण किया। इनमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गए हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, साइकल ट्रैक, ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट्स और ऑफिस बिल्डिंग का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल ने बताया मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नॉलेज पार्क-4 में बन रहे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के ऑफिस बिल्डिंग के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया है। जल्द ही ऑफिस नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर स्टेडियम का भी लोकार्पण किया गया है। शहर के लोग अब बैडमिंटन, बॉलीबॉल, जिम, स्विमिंग पूल आदि खेल सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। नॉलेज पार्क और 130 मीटर रोड के पास बने साइकल ट्रैक और यमुना अथॉरिटी एरिया में बने साइकल ट्रैक का भी उद्घाटन कर दिया गया है। इसके अलावा निम्न आय वर्ग को ध्यान में रखकर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-10 1950 और यमुना अथॉरिटी एरिया के सेक्टर 22 में बने 5100 अफोर्डेबल भवनों का लोकार्पण किया है।