13/04/18/एजेंसी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरुण जेटली को पत्र लिखा है…. पत्र लिखकर गुरुद्वारा के लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर करने की मांग की है…. इसके लिए उन्होंने जीएसटी काउंसिल से भी अनुरोध किया है….. गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखे इस पत्र में उन्होंने कहा है कि सभी गुरुद्वारा धार्मिक काम में लगे रहते हैं…. इसमें एक महत्वपूर्ण गतिविधि लंगर भी है और ये सिख पंथ का महत्वपूर्ण हिस्सा है… लंगर में लोगों को जो भोजन उपलब्ध कराया जाता है…. तो जीएसटी से मुक्त है, लेकिन लंगर का भोजन बनाने में इस्तेमाल होने वाले आटा, चीनी, तेल, घी पर जीएसटी देना पड़ रहा है…. इस वजह से गुरुद्वारा का खर्च बढ़ जाता है…. इसका असर लंगर जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक काम पर पड़ रहा है….. इसकी महत्ता को कायम रखने के लिए गुरुद्वारा के लंगर में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को जीएसटी से मुक्त रखा जाये…
