01/03/2019/दिल्ली /मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार की ओर से यह पहल की गई है। इससे जहां कर्मचारियों की कमाई बढ़ेगी तो दूसरी तरफ समाज में इज्जत भी।अंबेडकर स्टेडियम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर का सपना साकार होने जा रहा है। आज का दिन देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा, जिसे सदियों तक याद किया जाएगा।सफाई कर्मियों के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल की मौजूदगी में हंगामा हुआ। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने मंच से पीएम मोदी की तारीफ की, लेकिन इस पर कर्मियों ने उनका विरोध किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे और आपके समाज के लोग गरीब हैं। अपने बच्चों को निजी स्कूलों में नहीं पढ़ा सकते। दिल्ली सरकार ने पिछले चार साल में सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर व्यवस्था की है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 16 लाख बच्चों का भविष्य दिल्ली सरकार ने उज्ज्वल बना दिया। इससे बाबा साहेब का सपना पूरा होगा और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी सफाई का काम करने की बजाय इंजीनियर, डॉक्टर, वकील बनकर और समाज का नाम रोशन करेंगे। सीएम के मुताबिक डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि पूरे समाज को आगे ले जाने का एकमात्र तरीका शिक्षा है। जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से उनकी कोशिश सभी को शिक्षा के समान और बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने की है ताकि सभी कंधे से कंधा मिलाकर साथ साथ चल सकें।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीवर और नालों की सफाई के लिए उपयुक्त मशीन कर्मियों को सौंपते हुए कहा कि अब उनकी जान को जोखिम में नहीं डालना होगा।
