23.06.2016 नोएडा /भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री हरिषचन्द भाटी जी के आवास सै0-61 पर हुई जिसमें डा0 महेश श र्मा जी केन्द्रीय मंत्री (भारत सरकार) व क्षेत्रीय संग्ठन मंत्री श्री चन्द्र शेखर जी नोएडा विधयाक श्रीमती बिमला बाथम जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक प्रारम्भ होने से पहले उपस्थित सदस्यों ने पं0 मनाया श्यामा प्रसाद मुखरजी को पुश्प अर्पण किए, पं0 श्यामा प्रसाद मुखरजी का बलिदान दिवस नोएडा महानगर के छः मण्डलों में मनाया गया। बैठक में केन्द्र मंत्री डा0 महेश श र्मा जी ने बताया कि अभी मैं तीन देशओ में गया जिसमें केन्द्रीय नेत्रत्व की तरफ से योगा की जिम्मेदारी दी गयी तो मैने देखा कि भारतीयों को विदेश में बडे़ सम्मान के साथ देखा जाता है। यह सिर्फ माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की देन है। उन्होंने कहा कि यू0पी0 में मिश न 2017 के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें। क्षैत्रीय संग्ठन मंत्री श्री चन्द्रशेखर जी ने बताया कि माननीय राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमितह जी मेरठ में सुबह 11 बजे स्थान डी0पी0एस0 ग्राउंड मेरठ बागपत रोड़ बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेंगे जिसमें पष्चिमी क्षेत्र के लगभग 24000 हजार बूथ अध्यक्ष सैक्टर संयोजक व सहसंयोजक मंण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, व जिलापदाधिकारी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में माननीय राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी तीन घण्टे कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। नोएडा विधायक ने बताया कि पं0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6.07.1901 को कलकत्ता में हुआ उनके पिता श्री आषुतोश मुखर्जी बहुत प्रतिश्ठा एवं शिक्षाविद के रूप में विख्यात थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1926 में इंग्लेण्ड में बैरिस्टर बने। ष्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कष्मीर को भारत का पूर्ण अभिन्न अंग बनाना चाहते थे जिसके उन्होंने जोरदार नारा भी बुलन्द किया, ‘‘एक देश में दो निशा न, एक देश मेें दो प्रधान, एक देष में दो विधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे। 23.06.1953 को रस्यम परिस्थिति में उनकी मृत्यू हो गयी। इस बैठक में नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश श र्मा, जिला प्रभारी अशोक मोगा, हरिष चन्द्र भाटी, नवाब सिंह नागर, विनोद षर्मा (मिडिया प्रभारी), मनोज गुप्ता, सतपाल यादव, महेष चोहान, जुगराज चोहान, विनोद त्यागी, संजय बाली, धमेन्द्र गुप्ता, सुशिल श र्मा, गौपाल कश्णन अग्रवाल, कै0 विकास गुप्ता, पुनम सिंह, बिजेन्द्र नागर, अमित त्यागी, ब्रजपाल चोहान मिना बाली, कमलेश मीणा, डिम्पल आनन्द, उमेश त्यागी, एस.एम. त्यागी, गिरजा सिंह, चन्द्रगाम यादव, रावि अवाना, पुखराज वैश्णव, एस0पी0 चमोली, धमेन्द्र चोहान, पुनीत, मोहन श र्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
