नोएडा/ऑटो में लिफ्ट देकर एक मीडियाकर्मी से लूटपाट का मामला सामने आया है।पुलिस के मुताबिक मयूर विहार फेस थ्री में रहने वाले नसीम अहमद दिल्ली के मीडिया संस्थान में कार्यरत है।नसीम अपने छोटे भाई से मिलने नोएडा आ रहे थे जो सेक्टर 35 में रहते है।पीड़ित के मुताबित ऑटो में सवार तीन युवक ने लिफ्ट देकर 8 हजार रुपए,मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया।लुटपाट के बाद पीड़ित को लोजिक्स मॉल के पीछे छोड़ फरार हो गये।थाना सेक्टर 24 के एसओ अखिलेश त्रिपाठी के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया कार्यवाही की जा रही है।