3/12/2016 / नोएडा। हाल में संपन्न हुई मिस्टर इंडिया 2016 पेजेंट में नोएडा के दो छात्रों ने बाजी मार ली। मिस्टर इंडिया 2016 पेजेंट में वीरेन बर्मन फर्स्ट रनरअप रहें, जबकि अल्तमश फराज सेकेंड रनरअप रहें। शनिवार को घर लौटने पर दोनों विजेताओं का स्वागत किया गया। इस दौरान उनके परिवार वाले और बड़ी संख्या में मित्र उपस्थित थे।
अल्तमश फराज ने जहां सेकेंड रनरअप का खिताब जीता। वहीं वीरेन बर्मन फर्स्ट रनरअप रहे। मेनन ने मिस्टर इंडिया 2015 के विजेता रहे रोहित खंडेलवाल से यह खिताब हासिल किया है, जो इस वक्त मिस्टर वर्ल्ड हैं। मिस्टर इंडिया 2016 का विजेता पुरुषों की ब्यूटी प्रतियोगिता मिस्टर वर्ल्ड 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। इसका आयोजन मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन कर रही है। इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन भी मौजूद थे। मिस्टर इंडिया 2016 प्रतियोगिता के लिए 10ए000 से ज्यादा पुरुषों ने एंट्री भेजी थी। इनमें से आयोजकों ने शीर्ष प्रतियोगियों को चुना जिनके मेंटोर प्रसाद बिदापाए शो डायरेक्टरए निवेदिता साबूए फैशन डायरेक्टरए अमित खन्नाए फैशन फोटोग्राफर तथा अब्बास अलीए सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर थे।
इन दोनों युवकों का नोएडा से कनेक्शन भी है। वीरेन जहां सिम्बोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीजए नोएडा का मैनेजमेंट ग्रेजुएट है वहीं अल्तमश एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र है। दोनों छात्र अपने संस्थानों में जाएंगे। वीरेन ने इससे पहले की पढ़ाई जीडी गोयनका पब्लिक स्कूलए वसंत कुंज से की है जबकि अल्तमश ने अपनी स्कूल की पढ़ाई न्यू होराइजन स्कूल, निजामुद्दीन से की है।