गौतम बुद्ध नगर- नोएडा के सेक्टर 65 बहलोलपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन निरीक्षक अमित सिंह एवं रेनू सिंह के द्वारा चलाए गए अभियान में गिरधारी लाल स्वीट्स पर छापा मारते हुए 3 सैंपल भरे गए जिसमें मिल्क केक बर्फी एवं रसगुल्ले का सैंपल लिया गया इस अवसर पर उनके द्वारा 25 किलो रसगुल्ला एवं 15 किलो बर्फी को नष्ट करने की कार्रवाई की गई जिसमें पहली जांच में ही मिठाइयां योग्य नहीं पाई गई थी जनपद में त्योहारों के मौके पर खाद्य सामग्रियों में मिलावट को रोकने के उद्देश्य से जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर बृजेश नारायण सिंह के आदेशों द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिससे जनपद गौतम बुद्ध नगर में मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके इस चेकिंग अभियान के तहत बहलोलपुर गांव सेक्टर 65 मैं गिरधारी लाल स्वीट्स पर छापा मार कर सैंपल भरे गए जिसमें मिठाइयां उपयोग के करने योग्य नहीं पाई गई थी अधिकारियों ने बताया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो मिठाइयों में मिलावटखोरी का काम करते हैं
