गाज़ियाबाद / आज विजय नगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिर्ज़ापुर गांव के सिटी स्कूल में ध्वजा रोहण किया गया,,,,बच्चो में काफी खुसी उत्सा नजर आया और वही स्कूल के प्रिंसिपल दुवारा बच्चो को देश के संविधान के बारे में भी जानकारी दी और देश के लिए कुर्बान सहीदो को नमन किया गया और और बच्चो को देश की सुरक्षा कर रहे वीर जवानों के बारे में भी जानकारी से अवगत कराया गया वही स्कूल के प्रिंसिपल इमरान कुँवर दुवारा प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। वही सभी बच्चो को आपस में प्रेम से रहने की सलहा दी गई
