16/9/2016/नोएडा। रियल ऐस्टेट कंपनियों ने मार्च 2017 के अंत तक नोएडा व ग्रेटर नोएडा में लगभग 45,000 घर तैयार कर उनके मालिकों के सुपुर्द करने की तैयारी कर ली है। रियल ऐस्टेट कंपनियों के संगठन क्रेडाई वैस्टर्न यूपी चैप्टर के अनुसार इन दोनों इलाकों के डैवलपर वर्तमान वित्त वर्ष के अंत तक पजेशन दे देंगे। जिससे घरों के खरीददार राहत की सांस ले सकें। वैस्टर्न यूपी चैप्टर के अध्यक्ष दीपक कपूर के मुताबिक मार्च 2017 के अंत तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीबन 45 हजार की भारी तादाद में फ्लैट ग्राहकों को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कार्यरत डेवलपरों से मिली सूचना के आधार पर हमने एक डाटाबेस तैयार किया है। बहुत से डैवलपर पजेशन दे रहे हैं और बाकी मार्च 2017 तक सुपुर्दगी कर देंगे। अब तक 25,070 युनिट्स डिलिवर की जा चुकी हैं। लगभग 45,000 इस वित्त वर्ष के अंत तक तैयार होकर खरीददारों को मिल जाएंगी। हमें उम्मीद है कि सब चीजें ठीक हो जाने के बाद फ्लैटों की डिलिवरी शुरू हो जाएगी और इन इलाकों में लोग बसना आरंभ कर देंगे।
शिविर में 254 लोगों ने कराई जांच
नोएडा। अखिल भारतीय अग्रवाल वैष्य मित्र मंडल की ओर से सेक्टर-17 स्थित शिवनगरी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 254 लोगों ने जांच कराई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा किशन गर्ग ने गरीबों के स्वास्थ्य जांच व नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया। शिविर का आयोजन शहर में फैली खतरनाक बीमारियों के मद्देनजर किया गया। इन दिनों शहर में चिकनगुनिया, डेंगू, वायरल व मलेरिया जैसी बीमारियां फैली हुई हैं। शहर के गरीब लोग इन बीमारियों का इलाज कराने में असमर्थ हैं। शिविर में सेक्टर-51 स्थित मूर्ति मेडिकेयर सेंटर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच की और लोगों को नि:शुल्क दवाइयां भी दी गर्इं। शिविर के दौरान संस्था के सुधीर चंद्र पोरवाल, कैप्टन विकास गुप्ता, बृज मोहन अग्रवाल और राजकुमार अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।