31-3-18-एजेंसी- फेसबुक के उपाध्यक्ष और मार्क जुकरबर्ग के करीबी एंड्रू बोसवर्थ का एक लीक मेमो नए विवाद की वजह बन गया है… दरअसल ‘द अग्ली’ नाम से 2016 में लिखे गए इस मेमो में बोसवर्थ ने कहा है कि फेसबुक से लोगों की मौतें हो सकती हैं… यहां तक इसमें बताय गया है कि किसी आतंकी हमले की साजिश में फेसबुक मददगार साबित हो सकता है….. वहीं मेमो के सामने आने के बाद कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बयान जारी कर सफाई भी दी है… जुकरबर्ग ने लिखा कि बोसवर्थ एक प्रतिभाशाली शख्स हैं, लेकिन वे बहुत कुछ भड़काने वाला बोलते हैं… उनके मेमो से फेसबुक के कई लोग असहमत हैं… मैं भी बोसवर्थ के मेमो से सहमत नहीं हूं… ऐसे में सवाल खड़ा होता कि क्या सही में फेसबुक अब आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है… क्या फेसबुक पर अब आतंकी हमले की साजिश कि जा रही है…
