नोएडा फेस 2 के अंतर्गत रहने वाले आठवीं कक्षा के रोहित नामक एक बच्चे की हत्या दरअसल रोहित सब्जी की ठेली लगाया करता था। बीते शुक्रवार अभी वह रोज की तरह नोएडा के नया गांव में अपनी ठेली लगाकर खड़ा था। उसी दौरान एक बाइक आकर रोहित के ठेले से टकरा गई और बाइक पर दो युवक सवार थे।ठेली और बाइक की टकराव होने होते ही दोनों युवक रोहित को पीटने लगे। इस मारपीट के दौरान युवकों द्वारा लगातार सिर पर वार करने के कारण रोहित के सर पर गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने रोहित को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। पर इलाज के दौरान ही 20 दिसंबर को रोहित की मौत हो गई। इस पूरी घटना के बाद नोएडा पुलिस ने पूरे मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान राघव और आशीष सिंह के रूप में हुई।
