15/10/2016/ग्रेटर नोएडा। राजपुर कलां गांव निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोस के 4 लोगों पर घर में जबरन घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया है। पीड़ित चन्द्रबोस ने बताया कि करीब 4दिन पहले वह अपने घर में बैठा हुआ था। उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले कलुआ, अन्नी, दीपक और ईश्वर उनके घर पर डंडे लेकर आ धमके। आरोप है कि आरोपियों ने एक राय होकर उसको डंडो से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस फरार आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट करने की बात कर रही है।