23/11/2016 / नोएडा। जनपद के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को अंशकालिन अध्यापकों का मानदेय 3 दिन के अंदर पेश करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक मुनेश कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्याें को अंशकालिन अध्यापकों का मानदेय प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत जनपद के वित्त विहीन मान्यता और इंटर स्तर वित्त विहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य शासनादेशों के अनुरूप पूर्व से कार्यरत अंशकालिक शिक्षकों को विशेष प्रोत्साहन मानदेय भुगतान प्राप्त करने को कहा गया है। इसके लिए सभी प्रधानाचार्य अपने अंशकालिन अध्यापकों के आवेदन पत्र आगामी 3 दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय अथवा शिव कुमार शर्मा प्रभारी सहायक मानदेय समिति प्रधानाचार्य पंडित सालीगराम इंटर कालेज हबीबपुर को उपलब्ध करा दें। जिससे अंशकालिक अध्यापकों को मानदेय जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके।
