01/10/2016ग्रेटर नोएडा। नाॅलेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग काॅलेज में शुक्रवार को 11वें सत्र के शुभारंभ के उपलक्ष्य में भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया। चौकी का शुभारंभ आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. आर. पी. चड्ढा, वाइस चेयरमैन सोहेल चड्ढा ने किया। इस अवसर पर पूरा आई.टी.एस. ग्रेटर नोएडा परिसर भजन एवं जय माता दी के नारो से गूंज उठा। एस. के. शर्मा ने बताया कि आईटीएस की परम्परा है कि प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के आरंभ में माता का आशीर्वाद लेने के लिए माता की चैकी का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का समापन संस्था के सभी शिक्षक कर्मचारी, स्टूडेंट्स और अतिथियों के अपराहन भोजन गृहण के साथ हुआ। इस मौके पर काॅलेज के डीन डाॅ. गगनदीप अरोरा, प्रफेसर संजय यादव, सभी डिर्पाटमेंट के एचओडी आदि मौजूद रहे।