6/12/2016 / नोएडा। भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर के 61वें महापरिनिर्माण दिवस के मौके पर मंगलवार को मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) और दलित शोषण मुक्ति मंच नोएडा के तत्वाधान में सेक्टर-8 स्थित बांसबल्ली मार्केट तिराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माकपा के जिला सचिव व नोएडा विधान सभा प्रत्याशी गंगेश्वर दत्त शर्मा द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस माौके पर उन्होंने बाबा साहब के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि बाबा साहब और मार्क्स की विचारधारा पर चलकर ही शोषण और अन्याय पर आधारित व्यवस्था को बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी भी है, जो हमारे संविधान को अपमानित करने और राष्ट्र की गंगा-जमुनी तहजीव पर हमला था। संविधान के आत्मा पर हमला करने वाले आज देश भक्ति का चोला पहने हुए हैं। कार्यक्रम में भीखू प्रसाद, मदन प्रसाद, भरत डेन्जर, कालीचरण, विजय गुप्ता, गणेश दास, उदय सिंह, राम सागर और हरकिशन समेत अन्य लोग मौजूद थे।
