दिल्ली/ दिल्ली के हौज काजी इलाके में पार्किंग को लेकर युवक के पेट में चाकू घोंप दिया । मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार दिल्ली के हौज काजी इलाके में गली में स्कूटी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया ।बताया जा रहा है आशीष नाम का व्यक्ति अपने दोस्त की स्कूटी लाकर घर के सामने गली में खड़े कर रहा था गली छोटी होने के कारण आने जने में दिक्कत हो रही थी। आशीष के फूफा ने आशीष के दोनों तीनों भाइयों को बुरा भला कहना शुरू कर दिया शोर सुनकर आशीष का पूरा परिवार बाहर निकल आया। जिसमें उसका छोटा भाई अंशु भी शामिल था थोड़ी देर बाद विवाद बढ़ गया मारपीट होने लगी आरोप है कि आशीष के फुफेरे भाई ने अंशु को दबोच लिया और फूफा ने उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया ।अंशु के साथ-साथ अंशु के बड़े भाई आशीष और विनय पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए । मां चिल्लाती रही चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए तीनों भाइयों को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां अंशु कों मृत घोषित कर दिया।
