5/12/2016/ नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 के सेक्टर-12 में बाइक सवार दो बमदाशों ने मंदिर से घर लौट रही महिला और एक युवक से मोबाइल छीन लिया। पीडि़तों ने कोतवाली में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-12, एस-ब्लाक में पुष्पा अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह शनिवार रात साढ़े 9 बजे मंदिर से घर लौट रही थी। उन्होंने मोबाइल हाथ में पकड़ा था। उनके घर के सामने ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीन लिया। जब तक वह चिल्लाई बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए। पीडि़ता ने घटना की एफआईआर कोतवाली सेक्टर 24 में दर्ज कराई है।
