23/4/2019/गाज़ियाबाद/ सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितनी भी योजनाएं बना ले लेकिन बदमाशों के हौसले बुलंद है ।पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। लेकिन एनसीआर में युवक पत्रकार हो या महिला इनको कोई तवज्जो नहीं दिया जा रहा है।आए दिन महिला पत्रकार के साथ हादसे हो रहे हैं। आज सुबह मंगलवार को एक महिला पत्रकार गाजियाबाद विजयनगर से बाईपास होते हुए नोएडा के लिए महिला पत्रकार ने ऑटो किया। बाईपास के रोड पर चलते ऑटो में ऑटो चालक ने महिला पत्रकार से बदसलूकी शुरू कर दी ।पीड़ित की माने तो आटो में स्कूल की कुछ लड़कियां बैठी थी। आटो चालक उन लड़कियों से बदतमीजी कर रहा था। महिला पत्रकार के विरोध जताने पर वह उसके साथ भी बदसलूकी करने लगा। महिला पत्रकार ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो ऑटो चालक ने महिला पत्रकार को हिंडन पुल पर उतार कर भागा गया। महिला पत्रकार विजयनगर,निजी पेपर के ऑफिस मेंपत्रकार है। महिला को ऑटो ड्राइवर ने रास्ते में उतार दिया। इस के बाद महिला पत्रकार जैसे – तैसे अपने ऑफिस पहुंची और आप बीती बताई।
