22/02/2018/गाजियाबाद / क्रासिंग्स रिपब्लिक सोसायटी में आर्थिक तंगी और चेक बाउंस होने पर कोर्ट केस से परेशान एक महिला ने पहले अपने पालतू कुत्ते को मारा और फिर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति ने ट्रेन से कटकर जान देने का मन बनाया, लेकिन ऐन वक्त पर इरादा बदलकर
मूलरूप से कर्नाटक के बेल्लारी के रहने वाले मधुसूदन सिद्धांती (60) पत्नी करुणा सिद्धांती (50) और अपने लेब्राडोर कुत्ते के साथ क्रासिंग्स रिपब्लिक जीएच-7 सोसायटी के डी-1 टावर-7 के फ्लैट 10102 में रहते हैं। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मधुसूदन क्रासिंग्स सिटी पुलिस चौकी पहुंचे और बताया कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। घर में उनका कुत्ता भी मरा पड़ा है। पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची। डायनिंग टेबल पर मधुसूदन की पत्नी करुणा का शव पड़ा था और सोफे पर उनके साथ 14 साल से रह रहा लेब्राडोर कुत्ता ब्रूनो का शव पड़ा था। पुलिस के मुताबिक महिला ने मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे आत्महत्या कर ली थी। पहले कुत्ते को मारा गया। वहीं चर्चा है कि पति-पत्नी दोनों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई, लेकिन पत्नी का शव देख पति मधुसूदन डर गए और उन्होंने आत्महत्या नहीं की। कुत्ते के मुंह से खून निकल रहा था। माना जा रहा है कि जहरीला पदार्थ देकर उसे मारा गया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। मधुसूदन दिल्ली की प्रोमोडोर नाम की कंपनी में डायरेक्टर थे। नौकरी छूटने के बाद वह विज्ञापन एजेंसी चला रहे थे। एक फर्म का उन पर 12 लाख रुपये बकाया था। उसे चेक दिया था। वह बाउंस हो गया था। फर्म के संचालक ने उन पर कोर्ट केस कर दिया। इस वजह से दंपती तनाव में था।
