गाजियाबाद / पॉश इलाके इंदिरापुरम में रहने वाली महिला गायनोलॉजिस्ट डॉ सरलानाथ का क्लीनिक पर अज्ञात बदमाशों ने कत्ल किया । जब करीब रात 1:00 बजे तक महिला डॉक्टर अपने घर वापस नहीं लौटी तो महिला के पति और बेटी ने क्लीनिक पर जाकर देखा तो खून से लथपथ उनका शव पड़ा था मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्या किसने की और क्यों की यह कत्ल किया अभी साफ नहीं है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है परिवार के लोगों का शक है कि किसी ने रंजिशन हत्या की होंगी ।या अन्य कारण होंगे ।
डॉक्टर की हुई हत्या के बाद पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस के आला अधिकारी इस वक्त मौके पर हैं और घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं आपको बता दें कि 45 बर्षीय सरला नाथ मूल रूप से असाम की रहने वाली है और इंदिरापुरम के न्याय खंड 2 में अपने परिवार के साथ रहती है उनके साथ 3 बच्ची और उनके पति भी रहते हैं और मकनपुर गाँव में उनका चाइल्ड केयर के नाम से महिला क्लीनिक भी है मृतक की बेटी की माने तो शाम करीब 6:00 बजे फोन पर उनकी बात हुई थी और वह व्हाट्सएप पर ऑनलाइन थी लेकिन 6:00 बजे के बाद उन्होंने किस तरह का कोई रिस्पांस नहीं दिया और तब 1:00 बजे तक घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने क्लीनिक पर जाकर देखा तो सारा माजरा समझ में आ गया।