गाजियाबाद / प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन दिलाने वाली एक महिला ठग को पब्लिक के द्वारा गिरफ्तार किया गया ! ये ठग महिला लगभग 8 से 10 लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुकी है ! किसी से पेंशन के नाम पर किसी से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर ! हम आपको बता दें यह महिला ठग लोगो के घरों में RO लगाने के नाम पर जाती है ! जिन को पैसे की जरूरत होती है फिर उन लोगों को यह झांसा देती है और बताती है कि मैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन दिलाने का भी कार्य करती हूं ! उसकी एवेज में यह लोगों से कमीशन के नाम पर मोटी रकम वसूल करती है ! यहां तक की इस महिला ठग ने लोगों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी चेक भी लोगों को दिखाएं कि मैंने इन लोगों का लोन कराया है ! लोन चेक के ऊपर प्रधानमंत्री आवास योजना नगर निगम गाजियाबाद की मोहर लगी हुई है ! जिससे लोग बाग इसके झांसे में आकर लोन अप्लाई करते हैं और यह उनसे प्रार्थना पत्र के साथ ही 10 से 20% कमीशन पहले लेती है और इस प्रकार इस महिला ने लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो जाती है ! हालांकि जब युक्ति से हमने बात की तो इस महिला ठगी ने बताया कि यह तो सिर्फ आरडीसी में किसी लोन डिपार्टमेंट में काम करती थी ! इसका काम सिर्फ डॉक्युमेंट ऑफिस पहुँचाने का था लोगों ने यह भी बताया इस महिला ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर भी लोगों से मोटी रकम ठगी है ! हालांकि पुलिस ने अभी कुछ माह पहले आरडीसी से लोन दिलाने के नाम पर एक को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी जिसमें यह महिला भी वांछित थी हालांकि पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है इस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ! लेकिन हकीकत कुछ और है जो लोग इस ठगी का शिकार हुए थे उन लोगों ने ही इस महिला को पकड़कर गाजियाबाद कविनगर थाना पुलिस को सौंपा था ! जब इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो पुलिस अधिकारी आतिश कुमार ने बताया इस महिला की पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी और अब इसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है !