16-4-18-हिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 4 दिन से राजघाट पर अपना अनशन जारी रखा… कल स्वाति ने ट्वीट कर आशंका जताई कि रात में पुलिस उन्हें अनशन से जबरन उठाने की कोशिश कर सकती है… उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें उठाने के लिए डॉक्टर की झूठी रिपोर्ट लाई है कि उनकी जान को अनशन से खतरा है… स्वाति का कहना था कि वह अब भी आसानी से 5 किमी तक दौड़ सकती हैं और उन्हें कमजोरी महसूस नहीं हो रही है… उन्होंने कहा कि वह प्राइवेट डॉक्टर से अपनी सेहत की जांच कराना चाहती हैं… उन्होंने इसके बाद कहा कि उन्हें समर्थन मिलता देख केंद्र सरकार चिंतित हो गई है… इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की पुलिस को जितनी चिंता उनकी है, उसकी आधी भी अगर केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए चिंता दिखाई होती तो उन्हें अनशन न करना पड़ता…
