7/10/020/-पुलिस उपायुक्त, महिला सुरक्षा के अनुश्रवण में गौतमबुद्धनगर की महिलाओं की सुरक्षा हेतु गठित समस्त थानों की स्वयंसिद्धा द्वारा मंगलवार की रात्रि में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों एवं महिलाओं पर छिटाकशी करने वाले शोहदो के विरूद्ध पेट्रोलिंग एवं चेकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की गई थी। कार्यवाही के दौरान कुल 38 स्थानों पर 536 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए 30 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था गौतमबुद्धनगर द्वारा भी भ्रमणशील रहकर स्वयंसिद्धा टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं उन्हें कार्य के प्रति प्रोत्साहित किया गया।
