नोएडा नोएडा शहर में आज महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में भक्तों का ताता लगा महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही जल अभिषेक का कार्यक्रम शुरू हो गया । शिवालयों में त्रयोदशी का जल अभिषेक सुबह 4:00 बजे से शुरू होकर पूरे दिन चलता रहा। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर मंदिरों में भक्तों के हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे और मंदिरों के घंटियां भी बजती रही। मंदिरों के बाहर लगी कतार में भक्तों ने जल अभिषेक करने का बड़े शांति के साथ इंतजार किया। मंदिरों में भोले की बम बम गूंज रही थी ।गंगाजल भांग धतूरा फूल बेलपत्र के साथ भक्तों ने जलाभिषेक किया कई मंदिरों में रूद्र अभिषेक भी किया। गया मंदिर में लंबी कतारें लग गई। कई मंदिरों में भांग की ठंडाई भी बनाई गई सेक्टर -22 के श्री 84 वाले घंटा मंदिर में सुबह से ही लंबी कतार लग गई थी ।श्री 84 घंटे वाले मंदिर के पंडित ने बताया कि शिव भक्तों को कभी भी शिव की पिंडी की पूरा चक्कर नहीं लगाना चाहिए ।शहर वासियों ने उपवास रखकर शिव भोलेनाथ से परिवार की खुशहाली के लिए मनौती मांगी।
