नोएडा/ महाशिवरात्रि पर नोएडा के सभी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। भक्तों की भीड़ की लाइन काफी दूर तक लगी रही जगह-जगह शाम को शिव पार्वती की बारात भी निकाली गई। यह बड़े सहयोग की बात है कि सोमवार के दिन ही शिव विवाह हो रहा है। नोएडा शहर पूरा सज गया । बाबा शिव मंदिरों को फूलों से सजाया गया इस बीच सभी नेतागण ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी है। मंदिरों में पंडितों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर राज की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की मंदिरों में भोलेनाथ के बेलपत्र बेर भांग के पत्ते आदि चढ़ाई गई। नोएडा के सेक्टर 78 के अपार्टमेंट में ढोल नगाड़े के साथ शाम को शिव पार्वती की झांकी निकाली गई वह विवाह उत्सव का कार्यक्रम किया गया शिवालयों में मंदिरों में दिनभर शिव भक्तों की भीड़ लगी रही जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। इस बार महाशिवरात्रि इसलिए खास मानी जा रही है कि यह सोमवार के दिन ही मनाया जा रहा है।