26/04/18/एजेंसी/ महाराष्ट्र के तीन जिलों की आठ तहसीलों में मीडियम लेवल का सूखा घोषित किया गया है….. महाराष्ट्र राजस्व विभाग की तरफ से इससे संबंधित शासनादेश जारी किया गया…. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक जिन तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है उनमें जलगांव जिले की मुक्ताईनगर और बोदवड तहसील, यवतमाल जिले की रालेगांव, दिग्रस, घाटंजी, केलापुर, यवतमाल तहसील और वाशिम जिले की वाशिम तहसील शामिल है…. इन तहसीलों में हुई कम बारिश, फसलों की स्थिति और भूजल स्तर समेत अन्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए सूखे की घोषणा की गई है……. सरकार के शासनादेश के अनुसार मध्यम स्वरूप का सूखा घोषित की जाने वाली तहसीलों में कृषि पंप के बिजली बिल में 33.50% छूट दी जाएगी… किसानों के कृषि पंप का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।….खेती से जुड़े कर्ज की वसूली रोकी जाएगी और सहकारी कर्ज का पुनर्गठन किया जाएगा… साथ ही स्कूल और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क भी माफ किया जाएगा…. जमीन राजस्व में रियायत दी जाएगी…..इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत किए जाने वाले कामों के लिए मापदंडों मे छूट दी जाएगी…