गाजियाबाद / मुरादनगर में मस्जिद की छत पर बच्ची की लाश बोरी में मिली थी। जिसके बाद सनसनी फैल गई। बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसके साथ बेरहमी से बलात्कार और अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया था । और उसका एक हाथ भी तोड़ दिया था परिवार ने स्थानीय सभासद पर आरोप लगाया था। लेकिन कहानी कुछ और ही निकली ।पुलिस द्वारा मामले में बच्ची के घर के पास में रहने वाले शिबू और मुजीब नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । दोनों मामा भांजा है। इनमें से मुजीब नाम का शख्स काफी पढ़ा लिखा है। और बी फार्मा की पढ़ाई करके हिमाचल में नौकरी भी कर रहा है। कुछ समय के लिए वह मुरादनगर में अपने घर आया हुआ था ।और उसी दौरान बच्ची पर उसकी नियत बिगड़ गई । 4 तारीख की रात को दोनों ने प्लान बनाकर बच्ची को किसी तरह से अपने घर में बुला लिया । और उसके साथ घिनौनी हरकत की। बच्ची की रेप के दौरान हत्या कर दी गई । और उसकी लाश को बोरी में डालकर घर में ही बेड में छुपा दिया गया । किसी को शक ना हो इसके लिए रात का वक्त चुना गया ।और देर रात पास के मस्जिद की छत पर मौका पाकर लाश को ठिकाने लगा दिया गया। दोनों को यह पता था कि पहला शक इलाके के सभासद जाएगा। क्योंकि बच्ची के परिवार की रंजिश सभासद से चल रही है। और हुआ भी वही ।लेकिन फॉरेंसिक टीम ने आसपास के सभी घरों की तलाशी ली। और वहां से सबूत उठाए ।जिसके बाद घर से मिले खून के निशान के बाद मामा भांजे मुजीब और शिबू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस द्वारा सभासद को क्लीनचिट दे दी गई है।
