26-4-18-एजेंसी -जिहादी मानसिकता देश पर किस कदर हावी हो रही है…उसका जीता-जागता उदहारण उस समय देखने को मिला जब हमारे सूत्र मुंबई स्थित सफरान ऑर्ट कंपनी की घिनौनी हरकतों को उजागर किया…दरअसल सफरान ऑर्ट कंपनी की वेबसाइट पर मुस्लिम चित्रकार एम.एफ.हुसैन के वो फोटो ऑनलाइन बिक रहे हैं…जिसमें हिंदू देवी-देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है… हिंदू देवी-देवताओं के आपत्तिजनक फोटो के बारे में लोगों में रोष है…लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जो हिंदू भगवानों के खिलाफ आपत्तिजनक काम कर रहे हैं।
