नई दिल्ली / अमन विहार इलाके में पड़ोसी के खाली प्लॉट में मरा हुए चूहा फेंकना एक युवक को बेहद महंगा पड़ गया। बौखलाहट में पड़ोसी ने ऐसा कदम उठा लिया जिसे जानकर किसी की भी रूह काँप जायेगी ।दरअसल, नाराज पड़ोसी ने चूहा फेंकने वाले पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके हाथ में लोहे का पाइप था जिसके जरिए उसने चूहा फेकने वाले शख्स की बुरी तरह पिटाई की। वह उसे तब तक मारता रहा जब तक कि वह बेसुध होकर गिर नहीं पड़ा। बाद में खून से लथपथ युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद डेडबॉडी लेकर पहुंचे नाराज परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा काट दिया।बड़ी ही मुश्किल से पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार चंद्रिका मीर विहार के एम ब्लॉक में रहते थे। परिवार में पत्नी सुनीता और तीन बच्चे हैं। वह नाहरपुर इलाके में पेंटर थे। उनके पड़ोस में विजय नाम का एक व्यक्ति रहता है। 2 अक्टूबर चंद्रिका के घर में चूहा मर गया था। इसे चंद्रिका ने घर के पास खाली प्लॉट में फेंक दिया। बदबू आने पर विजय ने इसका विरोध किया। विजय ने चंद्रिका को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। दोनों के बीच बहस बड़ी तो बात हाथपाई तक जा पहुंची। बात बढ़ने पर विजय ने डंडे से चंद्रिका के सिर पर कई वार कर दिए। सिर पर चोट लगने से चंद्रिका गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने चंद्रिका को संजय गांधी से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन गुरुवार को ही चंद्रिका ने अस्पताल में दम तौड़ दिया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया। फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
