18-4-18-दिल्ली सरकार में 9 सलाहकारों की नियुक्ति गृह मंत्रालय से रद्द होने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है–उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को कमतर करना चाहते हैं—इसके अलावा सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी बाबाओं को सलाहकार बनाती है और उन्हें बहुत अधिक सैलरी भी देती है– वे हिंसा और नफरत फैलाते हैं– हमारे सलाहकार शिक्षा और स्वास्थ्य में अच्छा काम कर रहे थे–चाहे तो बीजेपी राज्यों में मौजूद अपनी किसी भी सरकार से इसकी तुलना करके देख सकती है-बता दें कि 9 सलाहकारों में केवल चार ही दिल्ली सरकार में फिलहाल कार्यरत हैं—दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार जिन पदों पर नियुक्तियां हुई हैं — वह मंत्रियों और मुख्यमंत्री के स्टाफ के लिए नियुक्त होने वाले पदों की सूची में नहीं हैं।
