नोएडा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज मजेंटा मेट्रो के उद्घाटन से पूर्व बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर पहुंच कर संचालित होने वाली मेट्रो का बारीकी से निरीक्षण किया, तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय प्रधानमंत्री के उद्घाटन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने स्टेशन पहुंच कर मेट्रो के अधिकारियों तथा उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए और कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाएं। इस श्रंखला में आज उन्होंने मेट्रो स्टेशन निरीक्षण के उपरांत एमिटी यूनिवर्सिटी स्थित सभागार में डीएमआरसी,जिला प्रशासन तथा प्राधिकरण के अधिकारियों से विस्तृत रुप से परिचर्चा की तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम जिसमें मुख्य रुप से मजेंटा मेट्रो का शुभारंभ तथा जनसभा को संबोधित किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । एमिटी यूनिवर्सिटी स्थित सभागार में वायर्स एवं बिल्डर्स के बीच में समन्वय स्थापित करने हेतु उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों तथा संबंधित पक्षों को शीघ्रता शीघ्र फ्लैट आवंटन के लिए भी निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि 40,000 फ्लैट दिसंबर माह के अन्त तक वायर्स को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण बिल्डर्स मिलकर एक नई नीति तैयार करेंगे, जिससे कि शीघ्र अति शीघ्र सभी वायर्स को समय बद्धता के साथ मकान उपलब्ध हो सके इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सरकार गठन के उपरांत एक मंत्री समूह का गठन पूर्व में ही किया जा चुका है, जो समय समय पर वायर्स एवं बिल्डर्स की समस्याओं का निराकरण कर रहा है । योगी आदित्यनाथ जी ने यह भी कहा कि जो अवशेष फ्लैट हैं उसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है जिसमें बिल्डर्स को किसी सहायता की आवश्यकता हो अथवा को बिल्डर का चयन करना हो वह सुविधानुसार अपनी प्रक्रिया अपनाकर मकानों का कब्जा वायर्स को दें । दूसरी श्रेणी में ऐसे बिल्डर जो अर्धनिर्मित स्थिति में है वह अपना कार्य योजना तैयार करते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे । तृतीय श्रेणी में ऐसे बिल्डर जिनकी स्थिति अच्छी नहीं है उनका ऑडिट करा करके प्राधिकरण कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। इस प्रकार मुख्य मंत्री श्री योगी ने बिल्डर्स एवं बायर्स के बीच संबंध मधुर एवं भवन शीघ्र आवंटन कराने के कड़े निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के माननीय केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा जी, उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री सतीश महाना, उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री श्री राणा जी, विधायक गणों में माननीय विधायक पंकज सिंह जी, माननीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, माननीय विधायक तेजपाल नागर जी, मंडलायुक्त मेरठ मंडल डॉ प्रभात कुमार, नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन देवाशीष पांडा, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण एवं पार्टी कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा भाग लिया गया ।
