नॉएडा : नॉएडा में मजदूर दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने निकाली साईकिल रैली । वहीं दादरी में भी रैली निकाली गई। राजेंद्र अवाना के नेतृत्व में हरौला से साईकिल रैली निकली गई। इसका समापन सेक्टर 11 झुंडपुरा के बरातघर में हुआ। इस मौके पर सपा मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र अवाना ने कहा कि मजदूर दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मजदूरों के लिए मात्र 10 रूपये में दोपहर का भोजन और मजदूर पेंशन योजना शुरुआत कर प्रदेश में नया इतिहास रच दिया। दादरी के मिहिरभोज कालेज से शुरू हुई साईकिल रैली चिटेहरा, बिल अकबरपुर, नई बस्ती, फूलपुर होती हुई अंदपुर पहुँच कर संपन्न हुई। इस मौके पर कन्ने भाटी, अनिल यादव, सतीश भाटी, संजय गुर्जर आदि मौजूद थे।
