17/03/018/मच्छरों से निपटने के लिए जिला मलेरिया विभाग ने 30 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत पिछले साल जिन इलाकों में मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के मामले सामने आए थे, उनकी सूची बनाकर दवा का छिड़काव किया जाएगा। इसके साथ ही उन इलाकों में नगर निगम के साथ मिलकर फॉगिंग भी की जाएगी। डीएमओ जीके मिश्रा ने बताया कि इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ता है। इसके लिए 30 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत पहले सप्ताह में उन इलाकों में दवा का छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है। डीएमओ ने बताया कि हर जोन में 10 लोगों की टीम नियुक्त की गई है। ये टीमें 30 दिन में काम पूरा करके रेजिडेंट्स के हस्ताक्षर के साथ रिपोर्ट विभाग में जमा करेंगी।