30/03/18/एजेंसी : भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस भी जुमला साबित हुआ देश में गरीब व मध्यम वर्ग के छात्रों व युवाओं के भविष्य के साथ भारी मजाक किया जा रहा हैं एक तो पहले ही शिक्षा प्राईवेट स्कूलों के हाथों में सोपी जाचुकी है वहीं इनकी फीस इतनी हैं कि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को यहां अपने बच्चों को पढ़ाना बहुत कठिन है हाल ही में उत्तराखंड में मैडिकल कालेजों में400 गुना फीस बढ़ोतरी कर दी गई सरकार खामोश है 600 छात्र धरने पर बैठे हैं कोई सुनने वाला नहीं
CBSE पेपर लीक मामले में जावड़ेकर का व्यान आया कि कोई दोषी बख्शा नहीं जाएगा व्यापम के दोषी आज भी खुला घूम रहे हैं यूं पी में जे ई की on line होने वाली परीक्षा लीक हो गई SSC UPSC कहा पेपर लीक नहीं हो रहे प्रवेश परीक्षा से लेकर Exam तक सभी के Pepars लीक हो रहे हैं कहा है भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस
जनता एक दूसरे की समस्या में एक दूसरे का साथ नहीं देती इसी को कहते हैं फूट डालो राज करो मीडिया का बड़ा हिस्सा बिक चुका है अहम खबरें गायब है समीक्षात्मक खबरें खोजी पत्रकारिता को लकवा मार गया है इसकी बड़ी वजह सरकार की नीति है वो कम्पनी या व्यक्ति ही प्रसारण का लाईसेंस ले सकता है जिसकी वैल्यू कम से कम 20 करोड़ हो तो पत्रकार मजबूर हैं कारपोरेट के यहां नोकरी करने को यदि पत्रकारों के समुह को लाइसेंस देकर प्रसारण की छुट दी जाए तो सच्चाई सामने खुद आने लगेगी पत्रकार दबाव में काम नहीं करेंगे