गाजियाबाद: पिता ईश्वर चंद त्यागी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी बेटा डब्बू अभी तक भी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। पुलिस को तीन दिन बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं मिल सकी है। दरअसल डब्बू अपने दोनों मोबाइल फोन को घर पर ही छोड़ गया है और उसकी फॉरच्यूनर गाड़ी में जीपीएस भी नहीं लगा है। जिससे पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही है। पुलिस को उस तक पहुंचने का अब केवल एक ही रास्ता बचा है कि वह उसके लैपटॉप और बैंक ट्रांजेक्शन से उसकी लोकेशन पता करे। भूलने की बीमारी (सिजोफ्रेनिया) से ग्रसित डब्बू इतना शातिर है कि वह न तो अपने लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहा है और न ही उसने तीन दिनों के भीतर बैंक से कोई ट्रांजेक्शन की है। पुलिस आरोपी के परिजनों से डब्बू के लैपटॉप का मैक नम्बर (आईपी एड्रैस) जानने का प्रयास कर रही है। जिसके पता होने के बाद अगर डब्बू ने अपने लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल किया तो पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर उस तक पहुंच सकती है।
बता दें कि वीरवार तडक़े राजनगर में रहने वाले आईपीएस संजीव त्यागी के पिता ईश्वर त्यागी की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या कर ईश्वर का चहेता बेटा डब्बू फरार हो गया था।
मां को छोड़ परिवार के लोगों को देता था मारने की धमकी
डब्बू की फरारी से जहां पुलिस परेशान है। वहीं डब्बू के परिजन भी खौफजदां हैं। उन्हें डर है कि डब्बू एकाएक आकर कहीं फिर किसी परिजन पर हमला न कर दे। मृतक के पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि भूलने की बीमारी से ग्रसित डब्बू परिवार में मां को छोड़ कर अन्य सभी सदस्यों को मारने की धमकी देता था। पीडि़त परिवार भी आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी चाहता है।
डब्बू को पकडऩे में जुटे कई आईपीएस अफसर
आईपीएस अफसर संजीव त्यागी ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उन्हें अपने ही घर में हुई हत्या की गुत्थी सुलझानी पड़ेगी। संजीव अपने भाई डब्बू को पकडऩे में पूरा दिमाग लगा रहे हैं। इसके अलावा आरोपी डब्बू को पकडऩे में संजीव के आईपीएस ससुर,गाजियाबाद के एसएसपी और एसपी सिटी के साथ एसटीएफ के भी कई आईपीएस अफसर जुटे हैं। बावजूद इसके सभी अफसर सनकी डब्बू का सुराग तलाशने में कामयाब नहीं हो सके।
खंगाली जा रही डब्बू के मोबाइल की डिटेल
पिता की हत्या के बाद डब्बू अपने दोनों मोबाइल फोन को जानबूझ कर घर पर ही छोड़ गया। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। पुलिस उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने डब्बू के संपर्क में रहने वाले लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ के आधार पर कई टीमें विभिन्न जगह दबिश भी दे चुकी हैं। एसपी सिटी आकाश तोमर का कहना है कि आरोपी को पकडऩे के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा।