नोएडा / गुरुवार को ग्रामीण और किसानों ने नोएडा को फ्री होल्ड कराने के लिए अपना समर्थन दिया और समर्थन देते हुए भारी तादात में सेक्टर 6 पहुंचे। उद्यमियों व्यापारियों को संबोधित करते हुए किसान नेता राजेश अवाना ने कहा कि नोएडा का ग्रामीण भी उद्यमी और व्यापारियों के साथ है। भविष्य में भी अगर कहीं जरूरत पड़ी तो किसान और ग्रामीण आपके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव की आबादी के निस्तारण व लाल डोरे के मामले को भी बोर्ड मीटिंग में रखा जाये तथा शासन स्तर पर समस्याओं का भी निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाये। किसान नेता गौतम अवाना ने कहा कि नोएडा शहर को बसाने में किसानों ने सहयोग किया है ना कि उजाड़ने में। हम लोग किसानों की बात को लगातार उठाते रहे है। किसान नेता ललित अवाना ने कहा कि आज 42 वर्ष के बावजूद भी ग्रामीणों की आवाज को दबाया जा रहा है और कहीं न कहीं ग्रामीणों ने इस नोएडा को बसाने में अपना सहयोग दिया है। आज प्राधिकरण ग्रामीणों का शोषण कर रहा है। कभी नक्शा नीति के नाम पर ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है। ग्रामीणों की आबादी के बैकलीज नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों के किसान कोटा के भूखंड आवंटन नहीं किए जा रहे हैं। इससे नोएडा के किसान और ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीण चाहते हैं कि नोएडा को फ्री होल्ड के साथ ही ग्रामीणों कि आबादी का निस्तारण भी जल्द से जल्द प्राधिकरण करे ताकि भविष्य में ग्रामीणों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ग्रामीणों का शोषण नोएडा प्राधिकरण अगर बंद नहीं करता है तो भविष्य में नोएडा के ग्रामीण और किसान एकत्रित होकर एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। आज नोएडा का किसान एवं ग्रामीण ने नया बास गांव के पार्किंग स्थल से इकट्ठा होकर भारी तादाद में सेक्टर 6 पहुंचे। इस मौके पर धर्मेंद्र बंसल, जोगेंद्र सिंह भाटी, परवीन अवाना, दिनेश अवाना, विकास चैहान, उमेश यादव, राकेश अवाना, पंकज, हरेंद्र अम्बावता, दीपक नागर, विजेन्द्र अवाना, गौरव अवाना, अमन चैधरी, नीरज अवाना, विनोद पाल, उमर खान, मनोज प्रजापति, सुशील पांडे, अर्जुन प्रजापति, सुमित अवाना, विपिन अवाना, देवेंद्र, सचिन, अमित नागर, आदेश नागर, आदिल खान, फेज खान, संजीव, किशन कुमार खारी, नितिन अवाना, सचिन अवाना, सुमित भाटी, अभिषेक भाटी, वनीस सिंह, गौरव अवाना, धर्मेन्द्र खटाना, भोलू नागर व सचिन प्रेमी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
