03/04/18/एजेंसी : पिछले कुछ समय में भारत और नेपाल के रिश्तों के बीच में चीन आ गया है….. चीन लगातार नेपाल को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है….. इस बीच नेपाल ने भारतीय सीमा पर निगरानी करने के लिए ड्रोन तैनात करने का फैसला किया है…… नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने सोमवार को ये घोषणा की….साथ ही कहा कि हमें ड्रोन की उपयोगिता पर वर्तमान दिशा-निर्देशों को बदलने की जरूरत है….. अब भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग जरूरी हो गया है और भारत ने हर किलोमीटर सैन्य चौकी स्थापित की है… लेकिन हमने मुश्किल से 25 किलोमीटर में एक चौकी बनाई है इसलिए सीमा पर मिलने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हम ड्रोन का उपयोग करेंगे….. आपको बता दें कि भारत और नेपाल के बीच लगभग 18 हजार किलोमीटर की खुली सीमा है जिसे बिना किसी अनुमति के पार किया जा सकता है…..