29-3-18-एजेंसी-दिल्ली-भारत सरकार डेटा लीक मामले में फेसबुक के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रही है.. संचार और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय ने डेटा लीक मामले में फेसबुक को नोटिस जारी किया है..मंत्रालय ने फेसबुक से डेटा लीक मामले में सात अप्रैल तक जबाव देने को कहा है..कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की फेसबुक को चेतावनी देने के बाद ये नोटिस जारी किया गया है….दरअसल, हाल ही में कैंब्रिज एनालिटिका के जरिए कथित तौर पर फेसबुक से लोगों के डेटा चुराकर इस्तेमाल करने का मामला सामने आया था..जिसने डिजिटल दुनिया में हड़कंप मचा दिया… इस मामले को लेकर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक को चेतावनी दी थी.. दुनिया भर में किरकिरी होने के बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अपनी गलती मानी थी.. और यूजर्स के डेटा को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया था.
