08/04/18/एजेंसी : भारत ने साफ शब्दों में कहा कि सीमापार आतंकवाद को पाकिस्तान का समर्थन जारी है… ऐसे हालात में सार्क पहल के साथ आगे बढ़ना कठिन है… सार्क सम्मेलन के आयोजन का मुद्दा पीएम मोदी और नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली की मुलाकात के दौरान उठा… 2016 में उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद पाक में होने वाले सार्क सम्मेलन से भारत हट गया था… विदेश सचिव विजय गोखले के अनुसार, पीएम मोदी ने यह मामला उठने पर कहा कि वह काठमांडू में हुए सार्क सम्मेलन में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए थे… हालांकि सीमापार से चलाए जा रहे आतंकवाद का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मौजूदा हालात में इस तरह की पहल के साथ आगे बढ़ना कठिन है… गोखले ने कहा, भारत का रवैया क्षेत्रीय संपर्क और सहयोग बढ़ाने वाले मुद्दों पर साथ देने वाला रहा है लेकिन पीएम मोदी ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि नेपाली पीएम मौजूदा हालात से अच्छी तरह परिचित हैं… पाक सार्क सम्मेलन को बहाल करने की कोशिशों में जुटा है… पिछले महीने पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी ने काठमांडू की यात्रा के दौरान इस्लामाबाद में इस सम्मेलन का आयोजन कराने के लिए ओली से समर्थन मांगा था…
