29-3-18-एजेंसी-बीजिंग-चीन ने कहा है कि वह ब्रह्मपुत्र नदी से संबंधित जल प्रवाह के डेटा फिर से भारत के साथ साझा करेगा। चीन ने यह फैसला भारत और अपने उच्च अधिकारियों की दो दिन की बातचीत के बाद लिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने बुधवार को कहा, ‘मानवीय भावनाओं और द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने की दोनों देशों की इच्छा के मद्देनजर हम जल प्रवाह डेटा सूचना को साझा करते रहेंगे।’ चीन ने पिछले साल कहा था कि तिब्बत स्थित आंकड़े एकत्र करने वाले केंद्र में आधुनिकीकरण का काम चल रहा है, इसलिए वह आंकड़े साझा नहीं कर सकता है…हालांकि, यह घोषणा डोकलाम में भारत और चीन की सेना के बीच 73 दिन तक चले गतिरोध के बाद हुई थी। भारत के असम और ब्रह्मपुत्र के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में बाढ़ का पता लगाने के लिए इस डेटा का काफी महत्व है।
