ग़ाज़ियाबाद- बीजेपी ने घण्टाघर के गेट के ऊपर भारत के ध्वज से ऊपर अपने पार्टी का झण्डा लगाकर देश के झण्डे का अपमान कर दिया हैं । बीजेपी के नेता अपने पार्टी के मुख्यमंत्री के आने से जगह जगह अपने पार्टी के झण्डे लगवा दिए और चाहे वो सरकारी संपत्ति हो या फिर इस्मारक द्वार जी हाँ आज बीजेपी नेताओं के द्वारा बहुत से जगहों पर अचार संहिता का उलंघन करते हुए राजनैतिक दल के लोग दिखायी दिए जिसमे सबसे बड़ा मामला देश को सर्मसार करने व् देश के झण्डे के अपमान का मामला सामने आया हैं जोकि आज ग़ाज़ियाबाद मे देखने को मिला जहा मुख्यमंत्री के आगमन पर बीजेपी के नेताओ ने अचार संहिता व् देश के झण्डे के अपमान करने तक नही छोड़ा और देश के झंडे का अपमान कर नजरअंदाज कर गए। इन्होंने अपने राजनैतिक दल का झण्डा देश के झण्डे से ऊपर लगा दिया वो भी शहर के बीचोबीच घण्टाघर के गेट पर जोकि मुख्यमंत्री के सभा से थोड़ी दूरी पर अब सवाल यह पैदा होता है कि क्या प्रसासन व् पुलिस अधिकारीयो की इस झण्डे पर नजर नही पड़ी या फिर सत्ताधारी पार्टी के नेता के खोफ मे प्रसासन की इतनी हिम्मत नही हुई की बीजेपी के झण्डे को उतरवा दे और बीजेपी पार्टी के लोगो के खिलाफ देश के झण्डे के अपमान के मामले में कानूनी कार्यवाही करे। जिसमे प्रसासन को जानकारी होने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गयी । अब सवाल यह पैदा होता है कि प्रसासन बीजेपी के कार्यकर्तओं के खिलाफ देश के झंडे के अपमान का मामला दर्ज कर करवाई करेगी की नही
