09/04/18/एजेंसी : भारत और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ रहे सहयोग और दोनों के मधुर होते संबंधों से आतंकिस्तान यानि पाकिस्तान में चिंता गहराने लगी है… आतंकिस्तान ने अमेरिका से दक्षिण एशिया में वैसी ही संतुलित भूमिका निभाने का आग्रह किया है, जैसी वह भारत की तरफ अपने झुकाव से पहले निभाता था… अमेरिका में पाक के राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने कहा दक्षिण एशिया में शांति बनी रहेगी, यदि अमेरिका संतुलित पावर प्लेयर की भूमिका निभाना स्वीकार ले… चौधरी ने कहा, हमने यूएस प्रशासन से कहा है कि अमेरिका दक्षिण एशिया में हमेशा संतुलन लाया है, लेकिन उसका हालिया झुकाव एक असंतुलन बना रहा है… उन्होंने आरोप लगाया कि इस झुकाव ने भारत सरकार को एक बड़ी शक्ति होने जैसा हौसला दिया है… ट्रंप ने अपनी दक्षिण एशियाई नीति की पिछले साल अगस्त में घोषणा करते हुए कहा था कि भारत का अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए अहम रोल रहेगा… आपको बता दें कि 2017 में भारत-अमेरिका के रिश्ते बहुत ऊंचाई पर पहुंचे हैं… ये सब ट्रंप के भारत का बेस्ट फ्रैंड होने के अपने चुनावी वादे को व्हाइट हाउस में भी बनाए रखने के कारण हुआ है… भारत इकलौता देश है, जहां के लिए ट्रंप प्रशासन 100 साल की योजना साथ लेकर आया है…
