07/04/18/एजेंसी : चीन और पाक जैसे पड़ोसी मुल्कों से कई मसलों पर चल रही तनातनी के बीच भारत अपनी आसमानी ताकत में जबरदस्त इजाफा करने जा रहा है… भारत अमेरिका से 110 लड़ाकू विमानों को खरीदने जा रहा है… माना जा रहा है कि ये हाल के वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस डील है… बताया जा रहा है कि यह डील करीब 1.25 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक की है… वायु सेना ने अरबों डॉलर के खरीद सौदे के लिए आरएफआई या शुरुआती निविदा जारी की है… यह सौदा सरकार के मेक इन इंडिया पहल के साथ होगा… अधिकारियों ने कहा कि भारत में अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी लाने के मकसद से हाल में शुरू रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत भारतीय कंपनी के साथ मिलकर विदेशी विमान निर्माता लड़ाकू विमान बनाएंगे….
