21/10/2016/ग्रेटर नोएडा। भारतीय आर्दश इंटर कॉलेज तिलपता में आर्य समाज के तत्वाधान में सात दिवसीय हवन यज्ञ व प्रवचन का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम आर्यसमाज से जुडी महिला विंग भी शामिल हो रही है। कार्यक्रम के अयोजक व भारतीय आर्दश इंटर कॉलेज तिलपता ग्रेटर नोएडा के मैनेजर बलवीर सिंह आर्य व रणवीर सिंह आर्य ने बताया कि आजकल भागदौड भरी जिदंगी में युवा पीढी भारतीय संस्कृति को भूलती सी जा रही है। समाज में देखा गया है कि आजकल के बहुत से युवाओं को गायत्री मंत्र तक याद नही है। जबकि इस मंत्र की शुरूआत हर नया काम शुरू करने से पहले की जाती है। इस लिए आर्यसमाज तिलपता में हवन यज्ञ व प्रवचन का कार्य करा रहा है।