15/10/2016/ग्रेटर नोएडा। भारतीय कियान यूनियन भानु गुट ने शुक्रवार को तहसीलदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि तहसीलदार किसानों के साथ अभद्रता करते है। साथ ही यूनियन ने तहसीलदार पर कई आरोप लगाते हुऐ उनको हटाने की मांग की। साथ ही उनको हटाये जाने तक धरना जारी रखने की बात कही। शुक्रवार को भारतीय कियान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता यूनियन नेता राजमल के नेतृत्व मेें जेवर तहसील परिसर में पहुंचे। जहां उन्होने तहसीलदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि तहसीलदार किसानों के साथ अभद्र व्यहवार करते है। साथ ही तहसीलदार पर देर से तहसील पहुचे आदि आरोप भी लगाये। साथ ही कस्बे में लगने वाले जाम को खत्म कराने, बाइपास बनवाने, कस्बे में कन्या डिग्री कालेज, किसानों के बढ़े हुऐ बिजली वापस लेने, सर्विस रोड जल्द बनवाने आदि मांग की। वही एसडीएम ने कार्यकर्ताओं को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग को लेकर अड़े रहे और तहसीलदार को हटाये जाने तक धरना जारी रखने की बात कही। इस मौके पर कुवरपाल, राजमल, विजेद्र भाटी, सहाबुद्दीन, ओमपाल, दीन मुहम्मद पवार, इरशाद, प्रमोद शर्मा, महेंद्र्र फौजी, ओमवीर आदि मौजूद रहे। वही तहसीलदार संजय सिंह ने अपने उपर लगे आरोप को गलत बताया है।