30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्तओं ने किसानों की आबादी, बढ़ा हुआ मुआवजा, शिक्षण संस्थानों में किसानों को आरक्षण समेत कई मांगों को लेकर मंगलवार को ग्रेटर नोएडा महानगर उपाध्यक्ष राजबीर सिंह कसाना के नेतृत्व में अथॉरिटी अफसरों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अभी तक किसानों को 10 पर्सेंट आबादी नहीं मिले हैं। शिक्षण संस्थानों में भी किसानों के बच्चों को एडमिशन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। वहीं ग्रेटर नोएडा के सभी अस्पतालों में अभी तक किसानों के लिए फ्री ओेपीडी की सेवा शुरू नहीं हो पाई है। अथॉरिटी के ओएसडी इंडस्ट्री बी पी सिंह ने 9 दिसंबर से पहले मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।
