7/6/016/ नॉएडा /भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ताओ द्वारा नॉएडा के होशियारपुर गावं में एक मीटिंग की गयी जिसमे भाजपा में शामिल सभी यदुवंशी (यादव बिरादरी ) के कार्यकर्ता शामिल हुए |सभी ने एक सुर में जिले में भाजपा के वोट बैंक और कद बढ़ाने को लेकर ज्यादा काम करने की बात कही |साथ ही इस मुहीम को पुरे प्रदेश में शुरू किया जायेगा,इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सतपाल सिंह यादव ने कहा की प्रदेश की सपा सरकार वोट बैंक को लेकर तो यादवो की बात करती है लेकिन सपा में सिर्फ मुलायम परिवार के कुनबे को ही बढ़ाने की बात होती है वहीँ भाजपा ही एकमात्र एसी पार्टी है जहाँ सभी धर्मो और जातियों के हित की बात की जाती है |इस मीटिंग के दौरान भाजपा के युवा नेता शिवकुमार यादव ,चन्द्ग्राम यादव ,छत्तर पाल यादव ,रवि यादव ,उमेश यादव ,सुनील यादव ,रामनिवास यादव सुंदर यादव ,और धीरज यादव समेत कोई लोग शामिल हुए |
