6/6/2016/नोएडा सेक्टर-27 के सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय पर भाजपा के कार्य कर्ताओ ने ज्ञापन सौपा मथुरा में हुई अत्यन्त निंदनीय तथा क़ानूनी वयवस्था को तार तार करने वाली जवाहर बाग घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी इस घटना की सी बी आई जाँच की मांग करती है तथा प्रदेश में घ्वस्त क़ानूनी वयवस्था बनाते हुए अपराघ भू माफियाओं द्वारा प्रदेश भर में जबरिया जमीनों पर कब्ज़ा खनिज की बेपनाह लूट व बढ़ती हुई अराजकता के खिलाफ और श्री शिवपाल सिंह यादव को मंत्री मंडल से बखाश्त करने की मांग करती है
-दो दिन का तथाकथित सत्यगृह करने आये लोग 280 एकड़ जमीन पर दो साल से अधिक किसके संरक्षण में जमे रहे
२- 200 ,250 ,लोग दो साल के आंदर 3000 से अघिक कैसे हो गये
३- उनके आधार कार्ड,राशन कार्ड राशन की दुकाने किसके इशारे पर बनी
४- बेखौफ होकर कैसे घूमता था रामवृक्ष यादव तथाकथित सत्याग्राहियों के नाम पर रह रहे थे भू माफिया,गुण्डे अराजक तत्व आखिर क्यों
५- उद्यान विभाग के अन्तर्गत आता था जवाहर बाग़ किन्तु उद्यान अधिकारी भी उसके अंदर प्रवेश नहीं कर पाते थे आखिर क्यों
६- जवाहर बाग़ के अंदर रामवृक्ष यादव का स्वंतत्र शासन किसके इशारे पर चल रहा था यह सत्य प्रदेश की जनता जानना चाहती है
७-रात के अंधेरे में जवाहर बाग़ के अंदर बड़े बड़े ट्रक और लग्जरी गाड़ियों क्या करने आती थीं
८- पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही करने चाहता था फिर कौन रोक देता था कदम उनके
९- गुण्डाराज का जिन्दा सबूत यह है की पिछ्ले 4 वर्ष के सपा शासन में पुलिस पर 1 हजार से अधिक बार हमले की घटी घटनाओं में पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को अपनी जान गवानी पड़ी है
१०-प्रवेश की जनता सपा सरकार से इन सारे सवालो के जवाब चाहती है
संजय बाली,डिम्पल आनद ,विनोद शर्मा ,राकेश शर्मा आदि मौजूद थे