नोएडा/10/10/020/- शनिवार को नोएडा के सेक्टर 22 चौड़ा गांव में नेताओं के द्वारा गांव की समस्याओं को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के निर्देश अनुसार ग्रामीण अभियान के तहत नोएडा अथॉरिटी के सीनियर मैनेजर ,प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी ग्राम चौड़ा सैक्टर 22 में समस्याओ का सर्वे करके उन्हें जल्द जल्द खत्म कराने के लिए आये । बीजेपी नेताओं ने गांव की समस्याओं को जाना। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गंदे पानी की निकासी, स्वास्थ्य केंद्र, गांव की गलियों को पक्का करना, सफाई ,रोड,सीवर ,नाली ,लाइट आदि समस्याओं से ग्रामवासियो ने अवगत कराया । इस मौके पर ग्रामीणों ने उनको सम्मानित भी किया। इस अवसर पर रजत शर्मा, गोपाल गौड़ अध्यक्ष महाराणा प्रताप मण्डल गजराज भारद्वाज, टेकचंद शर्मा, प्रमोद शर्मा, भूपेंद्र सैनी संजय मास्टर, मोनू शर्मा, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।